Date :

दृश्यम 2 पहुंची 100 करोड़ के क्लब में, जानिए और फिल्मों का क्या रहा हाल

मुंबई, दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में धमाल मचाया हुआ है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म एक सप्ताह में ही ₹100 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में सफल रही है।

अजय देवगन और तब्बू की क्राइम, ड्रामा, मिस्ट्री वाली यह फिल्म दर्शकों को भी बहुत पसंद आ रही है।

इस साल दृश्यम 2 के अलावा द कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, भूल भुलैया 2 और ब्रह्मास्त्र ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का शतक मारने में सफल रही है। गौरतलब है कि इन फिल्मों को छोड़ दे तो इस साल रिलीज हुई लगभग सभी फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया और कमाई के मामलें में भी वे फिसड्डी साबित हुई। आइये जानते है ऐसी डिजास्टर 10 बॉलीवुड फिल्मों के बारें में।

बच्चन पांडे (रिलीज: 18 मार्च 2022)

अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडिस की ‘बच्चन पांडे’ का बजट ₹150 करोड़ का था लेकिन फिल्म ने एक तिहाई यानि 50 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े लोगों को लगभग ₹100 करोड का नुकसान हुआ।

अटैक पार्ट-1 (रिलीज: 1 अप्रैल 2022)

जॉन अब्राहम, रकुलप्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस की अटैक पार्ट-1 अपने बजट का सिर्फ 20 प्रतिशत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई। फिल्म को ₹80 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और कमाई सिर्फ ₹16.13 करोड़ रही। फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि यह फिल्म, एसएस राजामौली की RRR की जबरदस्त लहर में सुपरफ्लॉप हो गई।

जर्सी (रिलीज: 22 अप्रैल 2022)

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ वर्ष 2019 में तमिल में रिलीज हुई जर्सी की रिमेक थी। इस फिल्म ने सिर्फ ₹19.68 करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जबकि बजट ₹100 करोड़ का था। इस मूवी से मेकर्स को लगभग ₹70 करोड से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। शाहिद कपूर की जर्सी के फ्लॉप होने के दो कारण बताए जा रहे हैं पहला है KGF 2 के साथ रिलीज होना और दूसरा ओरिजिनल जर्सी फिल्म यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है।

हीरोपंती 2 (रिलीज: 29 अप्रैल 2022)

2014 में, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की स्टारर हीरोपंती की यह सीक्वल थी। इस फिल्म को लगभग ₹90 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई ₹24.45 करोड़ में सिमट गयी। फिल्म निर्माताओं को ₹60 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। खबरों की माने तो दर्शक टाइगर की एक्शन फिल्मों से ऊब चुके हैं। कई लोगों का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर सहित पूरी ही फिल्म एकदम बकवास थी।

जयेशभाई जोरदार (रिलीज: 13 मई 2022)

रणवीर सिंह की सोशल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का हाल भी अटैक फिल्म की तरह रहा। इस फिल्म को ₹80 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सिर्फ ₹15.6 करोड कमाई हुई, जोकि बजट का 20 प्रतिशत भी नही है। फिल्म विश्लेषकों ने इस फिल्म के डिजास्टर होने का कारण खराब स्क्रिप्ट और पोस्टर सहित ट्रेलर में खामियां बताई थी।

धाकड़ (रिलीज: 20 मई 2022)

कंगना रनौत की एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। ₹85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ ₹2.94 करोड़ रहा। धाकड़ के OTT राइट्स बेचने के बाद भी इसे लगभग ₹78 करोड़ का नुकसान हुआ।

सम्राट पृथ्वीराज (रिलीज: 3 जून 2022)

‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस कमाल करने में एकदम नाकाम रही। लगभग ₹175 करोड के बजट में बनी इस फिल्म के मुख्य किरदार अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर थे। गौरतलब है कि यह फिल्म अपने बजट का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई और ₹68.05 करोड़ पर ही सिमट गई। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के अभिनय को लेकर भी दर्शकों ने मजाक बनाया था।

शाबाश मिठू (रिलीज: 15 जुलाई 2022)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही मिताली राज पर बनी ‘शाबाश मिठू’ में ताप्सी पन्नू मुख्य भूमिका में थी। ₹35 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने ₹2.23 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिल्म ने आठवें दिन सिर्फ ₹4280 रुपए की कमाई की।

शमशेरा (रिलीज: 22 जुलाई 2022)

यह रणबीर कपूर की पहली एक्शन फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक्शन करने में नाकाम साबित हुई। रणबीर कपूर, संजय दत्त और वानी कपूर स्टारर यह फिल्म ₹150 करोड़ के बजट में बनी लेकिन ₹42.48 करोड़ के कलेक्शन से आगे नहीं बढ़ पाई।

लाल सिंह चड्ढा (रिलीज: 11 अगस्त 2022)

इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की गिनती में ‘लाल सिंह चड्ढा’ शामिल है। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म को लगभग ₹180 करोड़ के बजट में बनाया गया था, जिसमें से फिल्म मात्र ₹58.73 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर पाई। रिपोर्ट की माने तो लाल सिंह चड्ढा को लगभग ₹100 करोड का नुकसान हुआ है। IMDB रेटिंग के अनुसार लाल सिंह चड्ढा को औसतन 5.5 स्टार दिए गए हैं। IMDB पर लगभग 52,000 लोगों ने फिल्म को रेटिंग दी थी, जिसमें से लगभग 33,000 लोगों ने फिल्म को 1 स्टार दिया। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का Boycott ट्रेंड भी कई दिनों तक चला था।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X