



उडुपी,कर्नाटक में एक शादी समारोह के दौरान एक लड़की नाच रही थी. नाचते-नाचते लड़की अचानक से जमीन पर गिर पड़ी उसकी मौत हो गई. ये घटना उडुपी के कुंदापुर की है.
एक शादी के दौरान झूमती नाचती 23 साल की जोशना अचानक से जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई. इसके बाद घरवालों ने उसे नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आया था. बुधवार की शाम को कुछ ही सेकंड में यह घटना घटी गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई.
दृश्यम 2 पहुंची 100 करोड़ के क्लब में, जानिए और फिल्मों का क्या रहा हाल
कुंदापुर में एक ईसाई परिवार में शादी की रस्मों का कार्यक्रम चल रहा था. शाम को रोज डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये एक धार्मिक आयोजन है, जो शादी से पहले किया जाता है. इस कार्यक्रम में बाकी लोगों के साथ जोशना लुइस भी नाचती गाती मंच की तरफ बढ़ रही थी. मंच के पास पहुंचने से पहले ही वह लहराती हुई गिर गई बेसुध हो गई.
कैसे पता चलता है कि आपका फोन हैक हो चूका है, जानिए कैसा साइन स्क्रीन पर आता है नज़र
वहां मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया जोशना को मणिपाल के KMC में भर्ती कराया. डॉक्टर्स की तमाम कोशिश के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका. दूसरे दिन सुबह जोशना लुइस ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया.