Date :

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए, चुनाव कराने की क्या ज़रूरत : आज़म खान

रामपुर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है।

इस बीच आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही चुनाव आयोग से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए.

आजम खान ने कहा कि हम अखिलेश यादव से ये आग्रह करेंगे कि वे चुनाव आयोग से निवेदन करें कि रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए. आजम ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि अखिलेश यादव आने वाले हैं. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी आएंगे. लेकिन, ये लोग किस बात के लिए यहां आ रहे हैं? आजम ने कहा कि यहां तो चुनाव है ही नहीं.

घरों से बाहर निकलने पर लगाई जा रही रोक- आजम

उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस लोगों को घरों से निकलने पर रोक लगा रही है. गलियों में फ्लैग मार्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, खुलेआम यह कहना कि घरों से बाहर मत निकलना. अगर समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो यह घर खाली करा दिया जाएगा. इस स्थिति में चुनाव की क्या आवश्यकता है. इसकी भी वीडियो रिकॉर्डिंग हमारे पास है. सपा अध्यक्ष के समक्ष पूरी बात रखी जाएगी.

‘आजम खान की पत्नी को घर में रहने की चेतावनी’

आजम ने आगे कहा कि, आज ही करीब 50 घरों के दरवाजे तोड़े गए हैं. सड़कों से बेगुनाहों को उठाया गया है. जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह शर्मनाक है. हमारी पत्नी और इस शहर की पूर्व सांसद और पूर्व विधायक को भी नहीं बख्शा गया है. उनसे भी चेतावनी दी गई है कि अपने घरों में रहो. आजम ने कहा कि इस प्रकार की बात और अभद्र व्यवहार किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X