Date :

30 नवम्बर को ख़त्म हो गड्ढा मुक्त सड़कों की डेडलाइन, विकास नगर सड़क पर हुआ 25 फ़ीट का गड्ढा

लखनऊ, प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर तमाम दावे करती नजर आती है, तो वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य के बाद धंसती सड़कें इन दावों की पोल खोलकर रख देती हैं.

यूपी में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. जब लखनऊ के पॉश इलाके विकास नगर इलाक़ा में अचानक से 25 फीट नीचे सड़क धसी गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. सड़क पर आने जाने वाली गाड़ियां उसमें समा ना जाये.

पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आसपास बैरीकेडिंग कर दी है. अच्छी बात रही कि जान माल की क्षति नहीं हुई है. वहीं रोड धसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यूजर्स सरकार पर तंज सकते हुए मजे लेते नजर आए. कुछ ने कहा कि यह सरकार के भ्रष्टाचार का सुबूत है. न जाने कौन सड़क कहां धंस जाए.

प्रदेश की योगी सरकार को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेरती आ रही समाजवादी पार्टी ने इस घटना को तुरंत लपक लिया, और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा शासित योगी सरकार ने जनता को क्या दिया है ? गड्ढा एक दिन इसी गड्ढे में डूबेगी भाजपा!’

ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X