



लखनऊ, प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर तमाम दावे करती नजर आती है, तो वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य के बाद धंसती सड़कें इन दावों की पोल खोलकर रख देती हैं.
यूपी में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. जब लखनऊ के पॉश इलाके विकास नगर इलाक़ा में अचानक से 25 फीट नीचे सड़क धसी गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. सड़क पर आने जाने वाली गाड़ियां उसमें समा ना जाये.
लखनऊ के विकास नगर की सडक अपने आप धंस कर गड्ढा मुक्त सडक अभियान को मुंह चिढ़ा रही है। pic.twitter.com/7AZkJQG6fb
— Aam Awaaz (@AwaazAam) November 29, 2022
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आसपास बैरीकेडिंग कर दी है. अच्छी बात रही कि जान माल की क्षति नहीं हुई है. वहीं रोड धसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यूजर्स सरकार पर तंज सकते हुए मजे लेते नजर आए. कुछ ने कहा कि यह सरकार के भ्रष्टाचार का सुबूत है. न जाने कौन सड़क कहां धंस जाए.
भाजपा शासित योगी सरकार ने जनता को क्या दिया है ?
गड्ढा👇
एक दिन इसी गड्ढे में डूबेगी भाजपा! pic.twitter.com/SQA0s6OPc2
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 28, 2022
प्रदेश की योगी सरकार को लगातार अलग-अलग मुद्दों पर घेरती आ रही समाजवादी पार्टी ने इस घटना को तुरंत लपक लिया, और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा शासित योगी सरकार ने जनता को क्या दिया है ? गड्ढा एक दिन इसी गड्ढे में डूबेगी भाजपा!’
ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)