Date :

1 दिसंबर से बदल जायेंगे ATM से पैसे निकालने के नियम, जान लीजिये वरना हो सकती है परेशानी

नई दिल्ली, यूं तो एक जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है, जिसके साथ नए बदलाव देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार दिसंबर का महीना भी अपने साथ नया चेंज लेकर आ रहा है.

आधार की तरह ‘Birth certificate’ भी होगा अनिवार्य सरकारी नौकरी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी सभी में आएगा काम

इन बदलावों का सीधा असर हमारे रोजाना के जीवन दिनचर्या पर पड़ने वाला है. इन्हीं बदलावों में से एक है. ए़टीएम से पैसे निकालने का तरीका. हालांकि इसमें आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है ऐसा भी नहीं है कि आप ए़टीएम से पैसा नहीं निकाल सकेंगे. आपको तो बस इसके लिए एक छोटी से प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. हालांकि पैसे निकालने का यह तरीका बेहद ही सरल है.

फांसी लगाकर कुणाल यादव नामक युवक ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ‘मेरा घर उजाड़ दी, मैं आज जा रहा हूं आत्महत्या करने’

दरअसल, एक दिसंबर से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बदल सकता है. क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने का जो तरीका अभी चलन में है, उसमें फ्रॉड होने की ज्यादा आशंका बनी रहती है. ताजा जानकारी के अनुसार देश का जानामाना बैंक पंजाब नेशनल बैंक दिसंबर में एटीएम से पैसा निकालने के तरीके में बदलाव ला सकता है. नए प्रक्रिया के अनुसार एक दिसंबर से जैसे ही आप अपना एटीएम कार्ड एटीएम में इन्सर्ट करोगो तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) जेनरेट होगा. अब आपको यह ओटीपी नंबर एटीएम स्क्रीन कर दिए कॉलम में भरना होना ऐसा करने बाद में आप एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे.

नाबालिग ने किया लड़की का क़त्ल, इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल कर लोगों से पूछा- डेडबॉडी को कैसे ठिकाने लगाऊं

इसके साथ ही आपको बता दें कि दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन अवकाशों में सेकेंड फॉर्थ शनिवार भी शामिल हैं, इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस डे, 31 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती शामिल हैं. इन दिनों में बैंकों की छुट्टी रहेगी कामकाज बंद रहेगा. हालांकि ऑनलाइन प्रोसेस चलता रहेगा.

स्कूल के लड़के से हुआ ‘मैडम’ को प्यार, और फिर मम्मी पापा की मर्ज़ी से ले लिए सात फेरे

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X