Date :

दबे पाँव आयी मौत और शादी की खुशियाँ बदल गयीं मातम में

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी घटना सामने आ रही है । यहां एक शादी समारोह में ऐसी घटना घटित हुई कि शादी की सारी खुशियां अचानक से मातम में बदल गईं। दरअसल, यहां दूल्हे को वरमाला पहनाने के बाद दुल्हन संदिग्ध हालातों में बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह मामला लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भदवाना गांव का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव निवासी राजपाल शर्मा की बेटी शिवांगी की शादी बुद्धेश्वर निवासी विवेक से तय हुई थी। शुक्रवार (02 दिसंबर) को विवेक की बरात बुद्धेश्वर से मलिहाबाद पहुंची तो सभी के चेहरे पर खुशियां थीं। बरात के स्वागत सत्कार के बाद लोगों ने खाना खाया और स्टेज के पास वरमाला की रस्म देखने पहुंचे। इस दौरान दूल्हे विवेक ने दुल्हन शिवांगी को वरमाला पहनाई।

इसके बाद शिवांगी ने विवेक को वरमाला पहनाई। वरमाला पहनाने के बाद शिवांगी अचानक से चक्कर खाकर स्टेज पर ही गिर पड़ी। आनन-फानन में शिवांगी को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि शिवांगी की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। दुल्हन की मौत की खबर सुनते ही सभी लोगों के होश उड़ गए। शादी समारोह में जिन लोगों के चेहरों पर खुशियां छाईं हुई थीं, उनकी खुशियां मातम में बदल गईं।

इस दुखद घटना से दुल्हन की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम, भाई अमित, कोमल सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वहीं, दूल्हा विवेक भी अपनी दुल्हन की मौत से सदमे में है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो गया।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X