Date :

तेज़ रफ़्तार ट्रक ने छीनी 6 ज़िंदागियां, 11 लोग हुए घायल, रतलाम मे हुआ भीषण हादसा

रतलाम, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में ट्रक का टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर राहगीरों और बाइक सवार लोगों को कुचल दिया, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं. वहीं,सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटलों में एडमिट कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.वहीं, एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों बाहर निकाला गया.

दरअसल, ये घटना रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर रतलाम-लेबड़ रोड पर सतरौंदा गांव के पास एक ट्रैफिक चौराहे पर हुई. बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी.घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है. जहां पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी हाईवे से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी मृतकों के शवों को जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

DM बोले-ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है. इस दौरान रतलाम जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमरा सूर्यवंशी ने बताया कि टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है.

CM शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख

इस मामले में रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जहां घायलों में से एक विशाल ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रक ने कम से कम 20 लोगों को कुचल दिया. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के पलटते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. उन्होंने कहा कि सड़क पर कई क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े हैं. फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X