



लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर 13 वर्षीय लड़के के पेट से निकला 13 साल पुराना 13 किलो का ट्यूमर पेट से निकाला गया. कैंसर इंस्टीट्यूट में 13 वर्षीय प्रियांशु को कुछ दिन पहले भर्ती किया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक प्रियांशु को बचपन से पेट में ट्यूमर बन गया था. धीरे-धीरे ट्यूमर इतना बड़ा हो हो गया कि रोजाना की गतिविधियों में परेशानी आने लगी और चलने में भी दिक्कत होने लगी था. बच्चे के पेट में ट्यूमर 13 किलो का हो गया था और कई आंर्गन जैसे कि डायाफ्राम, बड़ी आंत छोटी आंत, गुर्दे और बड़ी खून की नसों में चिपका हुआ था.
कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान (Professor RK Dhiman, Director of Kalyan Singh Cancer Institute) ने बताया कि बच्चों में रेट्रो पेरिटोनियम ट्यूमर (retro peritoneum tumor) कम होते हैं और अगर जल्दी इलाज कर दिया जाए तो सही भी हो जाते हैं. प्रियांशु को भी यही बीमारी थी, लेकिन सर्जिकल ऑनकोलॉजी के डॉक्टर अंकुर वर्मा, डॉ दुर्गेश कुमार और डॉ. अशोक कुमार सिंह ने ऑपरेशन को पूरा किया.
डाक्टर के अनुसार ट्यूमर का आकार और वजन बढ़ने के कारण मरीज के ऑपरेशन के दौरान कई चुनौतियां थीं. इसमें सबसे बड़ी चुनौती ट्यूमर को फटने से बचाना था. टीम में मौजूद कई विभाग के कुशल डॉक्टरों की वजह से यह ऑपरेशन सफल हो पाया कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के धीमान ने बताया कि अक्टूबर 2022 से संस्था में अत्यधिक जटिल कैंसर के ऑपरेशन शुरू किए गए हैं. जिनमें आहार नली फेफड़े एवं पैंनक्रियास कैंसर के कई मरीजों को सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर घर भेजा गया. संस्था प्रदेश में कैंसर के मरीजों को विश्व स्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराने के पद पर अग्रसर है.