Date :

MCD पर आप का कब्ज़ा, BJP के किले को किया धाराशाही, 134 सीटों पर लहराया परचम

नई दिल्ली, दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और इस चुनाव के नतीजे आज सुबह 8 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. एमसीडी के चुनावी दंगल के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी की किस्मत का फैसला आज होने वाला है. पिछले 15 सालों से एमसीडी में काबिज बीजेपी इस बार एग्जिट पोल में काफी पीछे है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी में भी अब आप की सरकार बनने वाली है.

दिल्ली के तीन नगर निगमों को इस साल 2022 में केंद्र द्वारा एकीकृत किया गया था जिससे वार्डों की संख्या घट गई थी. एमसीडी के तीनों निगमों में पहले वार्डों की कुल संख्या 272 थी लेकिन अब परसीमन होने के बाद वार्ड घटे और एमसीडी में 250 वार्डों पर चुनाव हुआ. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए आप और बीजेपी ने 250 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 382 और अन्य राजनीतिक दलों में, बसपा ने 132 वार्डों पर, एनसीपी ने 26 पर, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 वार्ड पर चुनाव लड़ा.

एमसीडी के एग्जिट पोल की बात की जाए तो एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 और कांग्रेस को महज 4 से 7 सीटें ही मिल रही हैं.

एमसीडी चुनाव के लिए 13638 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग

साल 2022 के एमसीडी चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस चुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर में 65.72 फीसदी और सबसे कम वार्ड नंबर 145 एंड्रयूज गंज में 33.74 फीसदी दर्ज किया गया. साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड पर जीत दर्ज की थी और इस चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X