Date :

रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराकर सीरीज़ पर किया कब्ज़ा

ढाका, बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को पांच रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 271/7 का स्कोर खड़ा किया था और इसके जवाब में भारत 266/9 का स्कोर ही बना सका. लगातार दो मैच हारने के साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी है और बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को धूल चटाई है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने केवल 69 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद मेहंदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह ने 148 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मिराज ने 83 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे थे. महमुदुल्लाह ने भी 77 रनों का अच्छा सहयोग दिया. वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण ओपनिंग करने नहीं आ सके और विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी. भारत की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 13 रनों पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. 65 रनों तक चार विकेट गिर चुके थे, लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी की थी. अय्यर 82 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं अक्षर ने 56 रनों का योगदान दिया.

43वें ओवर तक भारत ने 207 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे और फिर रोहित ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित ने 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. रोहित की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. अंतिम दो ओवरों में भारत को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी और रोहित ने टीम को काफी करीब पहुंचा भी दिया था.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X