Date :

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : रिटायरमेंट पर मिलेंगे एक करोड़, हर महीने 70 हजार रुपये की पेंशन; जानिए सरकार की इंवेस्‍टमेंट स्‍कीम

नयी दिल्ली, रिटायरमेंट में ज्यादा फंड और उसके बाद रेगुलर इनकम (Regular Income) मिलते रहे. इसके लिए लोग कई पेंशन योजनाओं में निवेश करते हैं. ऐसी योजनाओं में से एक नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) हैं, जो निवेशकों को मोटा फंड देने के साथ ही हर महीने पेंशन भी देता है. इसमें जितना अधिक निवेश किया जाता है, रिटायरमेंट के बाद पैसा उतना ही अधिक मिलता है.

नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है. यह योजना केवल भारतीयों के लिए ही नहीं है, बल्कि इसमें NRI भी निवेश कर सकता है. 18 से 70 साल का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है. सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी (Private and Government Employees) भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इसके तहत दो खाते टियर 1 और टियर 2 खोला जाता है. बिना टियर 1 के कोई भी टियर 2 अकाउंट ओपेन नहीं कर सकता है.

अगर कोई निवेशक 28 साल की उम्र में एनपीएस में हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश करता है और यह सिलसिला 60 की उम्र तक जारी रखता है, तो उसे 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और 75 हजार रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी.

कैलकुलेशन के अनुसार, 28 साल की उम्र से ​60 सालों तक हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं, तो कुल राशि 38 लाख 40 हजार रुपये जमा होंगे. अगर इसपर 10 फीसदी का अनुमानित रिटर्न माना जाए, तो कुल कॉपर्स 2.80 करोड़ रुपये जमा होंगे. एन्युटी खरीद कुल कॉर्पस की 40 फीसदी रकम होगी और अनुमानित एन्युटि रेट 8 फीसदी सालाना रखा जाए तो 60 की उम्र के बाद 75 हजार रुपये महीना पेंशन मिलेगी. इसके साथ 1.6 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.

बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकार समर्थित सामाजिक सुरक्षा निवेश योजना है, जो एक निवेशक को व्यक्तिगत निवेश में लोन और इक्विटी एक्सपोजर दोनों देती है. एनपीएस योजना में, एक खाताधारक को इक्विटी में 75 प्रतिशत तक जोखिम चुनने का विकल्प दिया जाता है

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X