Date :

एक्सरसाइज से ख़त्म हो सकती है खर्राटे की समस्या, यदि आप भी हैँ पीड़ित तो ये जानकारी आपके लिए है

लाइफस्टाइल news,  खर्राटे की समस्‍या एक ऐसी समस्‍या हो जो परिवार और दोस्‍तों के लिए भी मुसीबत बन जाती है. यह आपके नींद में तो दखल पैदा करती ही है, आपके रूम पार्टनर के लिए भी पीड़ादायक होता है.

तमाम शिकायतों के बाद भी अगर आपका अब तक अपने खर्राटे की समस्‍या का हल नहीं निकल पाया है तो यहां हम आपके लिए एक सिंपल और असरदार उपाय लेकर आए हैं.इस तरह कर सकते हैं खर्राटे की समस्‍या को दूर
बायोलॉजिकल डेंटिस्‍ट डॉ. सेब
 ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि अगर आप खर्राटे की समस्‍या से परेशान हैं तो इस समस्‍या को ठीक करने के लिए क्‍या कर सकते हैं.

उन्‍होंने बताया कि आप एक सिंपल एक्‍सरसाइज की मदद से खर्राटे की समस्‍या को दूर कर सकते हैं. इसे करने के लिए आप अपनी जीभ को दांत के सामने वाले हिस्‍से के तालू से सटाएं और अंदर की तरफ स्‍ट्रेच करते हुए ‘क्लिक’ आवाज निकालें. यह आवाज आप जितनी जोर से निकालने का प्रयास करेंगे, यहां के मसल्‍स उतना अधिक मजबूत हो पाएंगे. इस तरह आप अपने खर्राटे की समस्‍या को दूर भी कर सकेंगे. आप इस व्‍यायाम को कभी भी कर सकते हैं.

जानें खर्राटे की वजह

खर्राटे आने के कई कारण हो सकते हैं. आमतौर पर जब जीभ, गले, मुंह और श्वास नली में रुकावट या कंपन होता है तो खर्राटे की आवाज पैदा होने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप सो रहे होते हैं तो शरीर के ये हिस्से शिथिल और संकुचित हो जाते हैं. ज्यादा वजन होने पर भी लोगों को खर्राटों की समस्या हो जाती है. इसके अलावा स्मोकिंग, ज्यादा शराब पीने, सोने के दौरान गले पर दबाव पड़ना भी खर्राटे की वजह बन जाता है. इसके अलावा, अगर आपको स्लीप एपनिया की समस्‍या है तो भी खर्राटों का जोखिम हो सकता है. इस समस्या में सोने के दौरान सांस रुक-रुक करती है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X