Date :

तीसरे वंडे में भारत ने 409 रन बनाकर बांग्लादेश को 227 रनो से हरा कर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

ढाका, भारत ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया ने 227 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम के लिए ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा. जबकि विराट कोहली ने शतक लगाया. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने जलवा बिखेरा. हालांकि टीम इंडिया यह सीरीज 1-2 से हार गई. बांग्लादेश ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में रोमांचक जीत दर्ज की. उसके लिए तीसरे मुकाबले में सबसे ज्यादा 43 रन शाकिब अल हसन ने बनाए.

टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने वनडे में सबसे बड़ी जीत बरमूडा पर 2007 में दर्ज की थी. इसमें उसने 257 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 256 रनों से हराया था. अब भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया.

टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट अनामुल हक के रूप में गिरा. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान लिटन दास 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया. शाकिब अल हसन ने 50 गेंदों में 43 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए.

यासिर अली 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. अफीफ हुसैन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मेहदी हसन 3 रन बनाकर आउट हुए. इबादत हुसैन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. मुस्तफिजुर रहमान 17 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. अंत में तस्कीन अहमद 16 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 छक्के लगाए. इस तरह बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 182 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसने यह सीरीज 1-2 से जीत ली है.

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 5 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. उमरान मलिक ने 8 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 53 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. वाशिंगटन सुंदर ने एक ओवर में महज दो रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद सिराज ने 5 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया.

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 409 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन ने 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए. कोहली ने इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. ओपनर शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर ने 37 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक चक्का लगाया. अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए.

ईशान और कोहली के सामने बांग्लादेशी गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. हालांकि गेंदबाजों ने रन लुटाने के बावजूद विकेट लिए. टीम के लिए इबादत हुसैन ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 9 ओवरों में 80 रन लुटाए. शाकिब ने 10 ओवरों में 68 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. तस्किन अहमद ने 9 ओवरों में 89 रन देकर 2 सफलताएं हासिल कीं. मुस्तफिजुर और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X