



नई दिल्ली, ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अकसर ऐप्पल आईफोन पर भारी छूट देता है। इस बार वे आईफोन 13 पर भारी छूट दे रहा है। ये छूट आईफोन के 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मोड पर मिल रही है।
फ्लिपकार्ट की साइट पर इसे 64,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। यानी ये फोन मौजूदा मार्केट कीमत से 7 फीसदी की छूट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा हैंडसेट कई अन्य ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। इन ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 47,499 रुपये रह जाएगी।
फ्लिपकार्ट पर इस समय आईफोन 13 पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर 17,500 रुपये तक का है। एक्सचेंज ऑफर का फायदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों पर ले सकते हैं। मगर ये ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर का फायदा उस फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा, जो आप एक्सचेंज ऑफर में पेश करेंगे।
और क्या हैं ऑफर
इसके अलावा भी और कई ऑफर हैं, जिनका आप फायदा ले सकते हैं। अगर ग्राहक ऐप्पल आईफोन 13 को खरीदते हैं तो उन्हें बैंक डिस्काउंट का भी फायदा दिया जाएगा। बैंक ऑफर के तहत आपको फेडरल बैंक डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी की इंस्टैंट छूट देगा। ये छूट 1500 रु तक होगी और वो भी 5,000 रु या उससे अधिक के ऑर्डर पर। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक उपलब्ध है।
यदि आप एक साथ सारा पैसा नहीं दे सकते और फिर भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो भी कोई बात नहीं। इस फोन पर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। आप आसान ईएमआई ऑप्शन के साथ ये फोन खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुविधा के लिए फ्लिपकार्ट 10,834 रु प्रति माह की ईएमआई का विकल्प दे रही है। ये एक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन है।
बात करें ऐप्पल आईफोन 13 की फीचर्स की तो बता दें कि यह ए15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। इसी से आईफोन 14 को भी पावर दी जाती है। ये स्मार्टफोन 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन से भी लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लंबी लाइफ वाली है। ये फोन तीन स्टोरेज मॉडल के साथ आता है। इनमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी शामिल हैं। आप इस फोन को रेड, ब्लू, ग्रीन, पिंक, स्टारलाइट व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक में खरीद सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इस हैंडसेट में सेल्फी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। वहीं इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जो 12 मेगापिक्सेल वाइड और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर हैं।
ऐप्पल 13 में 5जी, 4जी वोल्ट, 4जी एलटीई, यूएमटीएस, जीएसएम, वाई-फाई 6 (802.11एएक्स) 2×2 एमआईएमओ के साथ और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है। ये सारे इसके कनेक्टिविटी विकल्प हैं। स्मार्टफोन आईओएस 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। अच्छी बात यह है कि ये डिवाइस एक दमदार डिज़ाइन के साथ आता है, जो कि वॉटर-प्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंस भी है।