



लखनऊ, अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें लोकबन्धु राजनरायण चिकित्सालय लखनऊ में स्टाफ़ नर्स मंजु देवी से अधीक्षक द्वारा की गयी अभद्रता के सम्बन्ध में राजकीय नर्सेज़ संघ की शिकायत पर निदेशक महोदया ने चेतावनी पत्र जारी करते हुए सचेत किया गया है, साथ ही संघ को अवगत कराते हुये विरोध प्रदर्शन समाप्त करने का आग्रह किया गया, परंतु आज सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डाक्टर अजय शंकर त्रिपाठी का जब तक स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक हम सभी काला फ़ीता बाँध कर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे !
यहाँ प्रकरण नर्सेज़ बनाम डाक्टर का नही है ये इसके पूर्व भी जिस चिकित्सालय में तैनात रहे वहां भी इस तरह की घटना कर चुके हैं, लोकबंधु चिकित्सालय के डाक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी इनकी अभद्रता के शिकार हो चुके हैं, अतः यदि 15 दिनों के अंदर चिकित्सा अधीक्षक के स्थानांतरण का निर्णय नहीं लिया गया है तो आगे लोकबंधु ही नहीं लखनऊ के समस्त चिकित्सालयों में इसका विरोध किया जाएगा।