Date :

रिश्ते हुए तार तार, भतीजे ने बूढी ताई के शरीर किये इतने वार, लाश के किये दस टुकड़े

नई दिल्ली, राजस्थान के जयपुर से ऐसी ही एक खौफनाक वारदात सामने आ गई. यहां एक बूढ़ी विधवा महिला को उसके ही भतीजे ने खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया.

इतना ही नहीं आरोपी ने मार्बल कटर मशीन से अपनी ताई की लाश के 10 टुकड़े किए और सूटकेस में भरकर शव के टुकड़े जंगल में फेंक दिए. जैसे-जैसे इस वारदात में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. वैसे ही एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

घटना जयपुर के विद्याधरनगर इलाके के लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 की है. यहां 11 दिसंबर को अनुज ने अपनी ताई सरोज शर्मा (64) के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी. जंगल में लाश फेंकने से पहले उसने अपने बाथरूम में मार्बल कटर मशीन से शव के 10 टुकड़े किए थे.

पुलिस के मुताबिक कोविड के दौरान अनुज की मां की मौत हो गई थी. इसके बाद ताई ही उसकी देखभाल करती थीं. 11 दिसंबर को उसके पिता और चचेरा भाई घर पर नहीं थे. अनुज ने अपनी ताई सरोज से दिल्ली में एक सत्संग में जाने की बात कही. ताई के मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. बहसबाजी के बीच ही अनुज ने अपना आपा खो दिया और हथौड़ा उठाकर ताई के सिर पर दे मारा. ज्यादा खून बह जाने के कारण ताई की मौत हो गई.

 

सरोज की मौत के बाद अनुज एक दुकान पर गया और लाश के टुकड़े करने के लिए चाकू खरीदा. लेकिन जब वह चाकू का इस्तेमाल करने में फेल हो गया तो उसने हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर मशीन ली और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसे एक बैग में भर दिया. मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अनुज घर से सूटकेश ले जाता हुआ दिख रहा है.

पुलिस ने आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंददास को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही जंगल से शरीर के कुछ हिस्से भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस अभी महिला के शरीर के अन्य अंगों की तलाश कर रही है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान बरामद कर लिया है.

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 32 साल का आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंददास एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके पिता एक नेशनल बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हो चुके हैं. वह अपनी ताई सरोज शर्मा (64), पिता, तीन चचेरे भाइयों, 2 चचेरी बहनों और एक भाई के साथ संयुक्त परिवार में रहता था. एक बहन की शादी बीकानेर में हुई है तो वहीं दूसरी तलाक के बाद मां के साथ जयपुर में ही रहती थी. सरोज शर्मा का बेटा विदेश में रहता है.

अनुज ने करीब 10 साल पहले एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी. पढ़ाई खत्म होने के बाद उसने कुछ समय तक एक निजी कंपनी में काम भी किया, लेकिन बाद में नौकरी छोड़कर वह ब्रह्मचारी जीवन जीने लगा था. अनुज ने हरे कृष्णा मूवमेंट से प्रभावित होकर 2012-13 में नौकरी छोड़ दी थी और एक मंदिर से जुड़ गया था. मूवमेंट से जुड़ने के बाद उसने अपना नाम बदलकर अचिंत्य गोविंददास रख लिया था.

 

वारदात को अंजाम देने के बाद झूठी कहानी गढ़ने के लिए अनुज खुद थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन किचन में खून के धब्बे धोते वक्त उसे किसी ने देख लिया और दिल दहला देने वाली घटना का पर्दाफाश हुआ. इसके बाद महिला की बेटी पूजा ने अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X