



नई दिल्ली, अर्जेटीना से स्टार फुटबॉलर और टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले इस खिलाड़ी ने मैच से पहले टीम के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला.
कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मेसी का अर्जेंटीना के लिए आखिरी मुकाबला होगा. सेमीफाइनल में जीत के साथ ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी.
रविवार 18 दिसंबर 2022 मेसी के जीवन में एक यादगार पल लेकर आया. वह टीम की तरफ से फ्रांस के खिलाफ फाइनल के मुकाबले में उतर कर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए. फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों ही टीम के पास 2-2 खिताब है. फ्रांस ने 1998 और फिर पिछली बार 2018 में इसे जीता था. अर्जेंटीना की बात करें तो पहली बार 1978 और दूसरी बार 1986 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
मेसी ने फाइनल के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही इतिहास रच दिया. वर्ल्ड कप में अब मेसी सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ा.
कतर फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का सफर
अर्जेंटीना को इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी में पोलैंड, मैक्सिको और साउदी अरब के साथ रखा गया था. पहले ही मैच में मेसी की टीम को साउदी अरब ने हराकर उलटफेर किया. इस झटके के बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार दो मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर नीदरलैंड्स को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. यहां क्रोएशिया को 3-0 से हराते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया.