Date :

ओमप्रकाश राजभर और बृजेश पाठक के बीच और बढ़ीं नज़दीकियां उपमुख्यमंत्री ने सुभासपा अध्यक्ष को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

लखनऊ, राजनितिक गलियारों में अपने लिए चल रही चर्चा पर विराम लगते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे. मुलाकात के बाद बृजेश पाठक ने ओमप्रकाश राजभर को अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन का सह अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले बीजेपी से गठबंधन को लेकर जवाब देते हुए कहा था, “राजनीति में कोई कसम किसी ने खायी है. क्या बीजेपी और पीडीपी में गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? राजनीति में नेता बार बार कहता हूं कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं. कब क्या बोल देंगे कुछ पता नहीं. ” हालांकि उपचुनाव से पहले भी उन्होंने ऐसा ही एक बयान देकर बीजेपी के साथ गठबंधन पर दिया था. जबकि दो बार उनकी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ तस्वीरें भी सामने आई थी.

ओपी राजभर ने अपने एक बयान में कहा था, ‘बयान में कहा, “राजनीति में कोई कसम किसी ने खायी है. क्या यूपी में बीजेपी और सपा का गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? बीजेपी और पीडीपी एक हो सकते हैं. अलगाववाद का नारा पीडीपी को बीजेपी के लोग बताते थे. लेकिन दोनों ने मिलकर कश्मीर में सरकार चलाई थी. राजनीति में नेता बार बार कहता हूं कि नेता दुमुहिया सांप होते हैं. कब क्या बोल देंगे कुछ पता नहीं.” ओपी राजभर लगातार अखिलेश यादव और सपा पर निशाना साध रहे हैं.

सपा और अखिलेश यादव पर जमकर साध रहे हैं निशाना

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर बीते लंबे वक्त से सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं कई मौकों पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी. जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई थी. इसके अलावा उनकी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X