Date :

बच्चों के पूछने पर बोली ‘पापा थक गए हैं, सो रहे हैं’, घरेलू झगड़े में पत्नी ने ली पति की जान

बछरावां, सेंहगो पश्चिम गांव में पिछले सप्ताह हुई युवक की मौत से पर्दा उठ गया है। दरअसल, ये मौत नहीं बल्कि साजिशन हत्या थी, जिसकी आरोपित कोई और नहीं बल्कि उसी की पत्नी निकली।

पुलिस ने महिला को हत्या के आरोप में जेल भेजा है। वहीं महिला का कहना है कि मारपीट से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया और कानून को अपने हाथ में ले लिया।

 

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने वार्ता में बताया कि अतुल वैवाहिक कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता था। वह अपनी पत्नी अन्नू और दो बच्चों के साथ अलग रहता था। उसकी पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 13 दिसंबर की सुबह वह शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा था। उस वक्त बच्चे स्कूल गए हुए थे। अतुल का अन्नू से झगड़ा हो गया। उसने अन्नू को मारने की कोशिश की। बचाव में उसकी पत्नी ने पास पड़ी पाटी उसके सिर पर दे मारी और फिर खुद ही उसका गला दबा दिया।

 

अतुल की हत्या करने के बाद अन्नू ने लाश को बेडरूम में ले जाकर बिस्तर पर लेटा दिया और खुद पार्लर चली गई। दोपहर में जब घर वापस लौटी, तब तक बच्चे भी स्कूल से आ गए थे। बच्चों ने पूछा कि पापा उठ क्यों नहीं रहे हैं। इस पर अन्नू ने जवाब दिया कि काफी थके होने के कारण वह सो रहे हैं। रात में मौका मिलने पर अन्नू ने अतुल का शव बेडरूम से बाहर निकालकर चहारदीवारी के पास डाल दिया।

 

पहले भी कई बार अतुल नशे में आता था तो घर के बाहर ही गिर पड़ता था। पड़ोस में रहने वाले उसके जेठ अतुल का इलाज कराने के लिए ले जाते थे। अन्नू ने सोचा कि इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा और वह कानून की नजरों से बच जाएगी। एएसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बछरावां थानाध्यक्ष नारायण कुशवाहा को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X