Date :

चार लोगों और एक कुत्ते सहित गोमती नदी में समा गई कार, दो सकुशल निकले,कुत्ते की मौत, एक युवक और युवती लापता,तलाश जारी

लखनऊ के गोमतीनगर के रिवरफ्रंट ​स्थित कुकरैल नाले के पास मंगलवार रात साढे 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया कार सवार चार लोग और एक कुत्त नदी में डूब गए। नदी में डूबते ही दो युवक,स्थानीय युवकों की मदद से किसी तरह बच कर निकल आए। लेकिन एक युवती, युवक व कुत्ता नदी में डूब गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दमकल कर्मियों ने कुत्ते को मृत अवस्था में बाहर निकाला। वहीं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से एक युवती समेत दो लोगों की तलाश की जा रही है। वह इस घटना का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया मौके पर पहुंचकर हर प्रकार से मदद की जाए।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर लखनऊ के जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार लखनऊ कमिश्नर एसबी शिरोड़कर और जेसीपी पीयूष मोर्डिया समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया।

जेसीपी पीयूष मोर्डिया के मुताबिक एक कार में चार लोग कुत्त के साथ जा रहे थे।गाड़ी फिसल कर नदी में डूब गई। हादसे में नदी में डूबे दो लोगों की तलाश की जा रही है। जेसीपी के मुताबिक नदी से निकले अभिषेक व दुष्यंत ने बताया कि रोजाना कुत्ते को टहालने आते थे। लेकिन आज पानी में बहाव तेज होने के कारण ​कार फिसलने लगी, तो संभाल नहीं पाए सीधा नदी में डूब गए। वहां से गुजर रहे पेपर मील ​कॉलोनी के कुछ लड़कों ने बचाने का शोर सुना, तो उन लोगों ने किसी तर दोनों को निकाल लिया। लेकिन साथ में मौजूद नेपाल निवासी मीना कुमारी(35) व मिर्जापुर निवासी मुन्नु यादव को नहीं निकल सके। जेसीपी ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X