Date :

कोहरे और शीतलहर को देखते हुए बदला राजधानी लखनऊ के स्कूलों का टाइम, जानें नई टाइमिंग

लखनऊ, ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे में स्कूल का समय बदलना लाज़मी है  उत्तर प्रदेश (UP)की राजधानी लखनऊ में कोहरे और शीतलहर ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चेतावनी जारी की है कि अगले एक हफ्ते तक राजधानी और अस्स-पास के क्षेत्रों में घाना कोहरा देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अलर्ट के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है। नए आदेश के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच संचालित होंगे। इस बाबत स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है।

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Lucknow Suryapal Gangwar) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि गुरुवार से कक्षा आठ तक के छात्रों की क्लास सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी। ऐसा शीतलहर (Cold Wave) को देखते हुए किया गया है। यह आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।

उधर गाजियाबाद और अमेठी में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने सभी स्कूलों को खोने के समय में बदलाव किया है। गाजियाबाद में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे। वहीं अमेठी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 10-30 बजे तक खुलेंगे।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X