Date :

अभिनेता कमल हासन के बयान से मचा बवाल, ‘हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता है”

तिरुवनंतपुरम, साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सभी का दिल जीतने वाले सुपर स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं।

उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी बेबाकी से सभी का दिल जीता है। वहीं अब इन दिनों कमल हासन अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जी दरअसल सुपरस्टार ने हिंदी भाषा को लेकर एक बयान दिया है और यह बयान अब उनके लिए मुसिबत बनता जा रहा है। जी दरअसल कमल हासन ने केरल से सांसद जॉन ब्रिटास का एक वीडियो री-ट्वीट किया है। आप देख सकते हैं इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए सुपरस्टार ने कहा कि, ”दूसरी भाषा सीखना या उसे बोलना सबकी निजी पसंद है। हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता है। जो थोपा गया है उसका विरोध किया जाएगा।”

 

जी हाँ और एक्टर ने अपना यह ट्वीट तमिल भाषा में पोस्ट किया है। वहीं सीपीआई-एम के सांसद जॉन ब्रिटॉस ने अपना वीडियो ट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा कि, ”इस देश को हिंदी को थोपने की नापाक मंशा बर्बाद कर डालेगी। अगर सुंदर पिचाई आईआईटी की परीक्षा हिंदी में देते तो क्या Google के शीर्ष पर होते?” वहीं उसके बाद जॉन ब्रिटॉस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कमल हासन ने अपनी राय रखते हुए लिखा कि, ”उसी को केरल दर्शाता है और यह एक कहावत आधे भारत के लिए है। सावधान, पोंगल आ रहा है। ओह! माफ कीजिए ‘जागते रहो’ आपकी समझ के लिए।”

आप सभी को बता दें हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कमल हासन भी शामिल हुए थे। जी हाँ और सुपरस्टार का यह ट्वीट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के एक दिन बाद किया गया। ऐसे में अब कमल ट्रोल भी हो रहे हैं। आपको बता दें कि यात्रा में शामिल होने के दौरान लाल किले पर हुई जनसभा में साउथ स्टार कमल हासन ने भाषण भी दिया था। उस दौरान दिल्ली में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदी या इंग्लिश में नहीं बल्कि तमिल में भाषण दिया था।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X