Date :

घरेलू विवाद में पति ने कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) ज़िलें में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां बीती रात पति ने पत्नी की कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति चंद्र देव राजभर मुंबई से बीती रात ही लौटा था.

घर में घुसते ही पत्नी से विवाद शुरू हो गया. इसके बाद पति पर मानो हैवान सवार हो गया. सामने पड़े बेंत से पत्नी के चेहरे और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.

चीख चिल्लाहट होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और चंद्रदेव राजभर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि अंगूठा कटने के चलते 4 महीने से पत्नी खाना नहीं बना रही थी. इसी को लेकर विवाद हो गया था हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच पड़ताल में लगी है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. शांति व्यवस्था कायम है. चंद्रदेव मुंबई में फर्नीचर का काम करता था.

दरअसल, यह मामला आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक माधव रामपुर गांव का है. मृतका का नाम ऊषा देवी है, जिसकी उम्र 35 साल है. सगड़ी क्षेत्र की सीओ सौम्या सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद था, जिसको लेकर कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आ रही है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अंगूठा कटने के चलते 4 महीने से पत्नी खाना नहीं बना रही थी. इसी को लेकर विवाद हो गया था. इसी के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X