Date :

आपका स्मार्टफोन सुनता है आपकी पर्सनल बातें! तुरंत चेक करें फ़ोन सेटिंग्स, नहीं तो हो सकती है मुसीबत

नई दिल्ली, तकनीक के इस दौर में ज्यादातर लोग स्मार्ट डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी से एक तरफ जहां हमारा जीवन आसान बनता रहा है, वहीं इसके कुछ दुष्पपरिणाम भी सामने आ रहे हैं। आजकल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन में हम कई तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। ये ऐप्स हमसे कई तरह की परमिशन मांगती हैं और हम बिना सोचे समझे उन्हें सभी परमिशन दे देते हैं। कैमरे से लेकर माइक तक की परमिशन देते वक्त हम ये नहीं सोचते हैं कि डिवाइस इनका इस्तेमाल कब-कब करेगा।

स्मार्टफोन सुनता है हमारी पर्सनल बातें!
गूगल वॉयस असिस्टेंट के लिए माइक्रोफोन की परमिशन देनी होती है। इससे गूगल हमारे कमांड्स को सुनकर काम करता है। इसी तरह से जब स्मार्टफोन्स में वॉयस टू स्पीच फीचर यूज करते हैं तो भी माइक्रोफोन की परमिशन देनी होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि वॉयस कमांड पर काम करने वाले ऑल्वेज ऑन डिवाइसेस के साथ एक बड़ी समस्या होती है। ये डिवाइस माइक्रोफोन का इस्तेमाल हमारी बातों को सुनने के लिए करते हैं। जैसे Alexa तब ही काम करता है, जब आप उसका नाम लेकर उसे कोई कमांड देते हैं। इसका ये भी मतलब है कि ये डिवाइस हमारी सभी बातों को सुनता है।

फेसबुक भी मांगता है माइक्रोफोन की परमिशन
बता दें कि कई बार फेसबुक भी यूजर्स से माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है। यह वीडियो चैटिंग और टेक्स्ट टू स्पीच के लिए माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है। हालांकि हम इसकी परमिशन को अलाउ करने से पहले कभी सोचते कि ये हमारी पर्सनल बातों को भी सुन सकता है।

ऐसे बंद करें माइक्रोफोन की परमिशन
अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस यूज करते हैं तो सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको सिक्योरिटी और प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां क्लिक करने पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। यहां आपको माइक्रोफोन, कैमरा और दूसरे सेंसर की डिटेल्स मिलेगी। यहां से आप जान सकते हैं कि किस ऐप को कौन सी परमिशन दी गई है। साथ ही आप माइक्रोफोन या किसी दूसरे सेंसर की परमिशन को किसी ऐप के लिए ब्लॉक या रिमूव कर सकते हैं।

वॉयस असिस्टेंट के लिए
एक शोध में पता चल चुका है कि स्मार्ट स्पीकर भी आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी स्मार्ट स्पीकर यूज करते हैं तो आपको Amazon Echo डिवाइस पर माइक्रोफोन जैसा एक बटन नजर आएगा। इसे क्लिक करके आप माइक्रोफोन को ऑफ कर सकते हैं। वहीं गूगल असिस्टेंट के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ऊपर बताए गए फीचर को दोहराना होगा।

iOS यूजर्स के लिए
अगर आप आइफोन यूज करते हैं तो आपको किसी ऐप की परमिशन रिमूव करने के लिए सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको उस ऐप पर क्लिक होगा, जिससे आप परमिशन रिमूव करना चाहते हैं। ऐप पर क्लिक करने के बाद आपको माइक्रोफोन का टॉगल ऑफ करना होगा। आप सेटिंग में जाकर सीधे प्राइवेसी ऐंड सिक्योरिटी पर भी जा सकते हैं। यहां माइक्रोफोन का लेबल मिल जाएगा। यहां से जिस ऐप के लिए चाहें परमिशन रिमूव कर सकते हैं।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X