Date :

1 जनवरी 2023 से किन किन चीज़ों ने डाला है आपकी जेब पर बोझ, जानिए क्या क्या हुआ है महँगा

नई दिल्ली, आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के भार वें 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके बाद से ही राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर 1769 रुपये में मिल रहा है.वहीं घरेलू गैस सिलेंडर अपने पुराने रेट पर बना हुआ है.

आज से पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, किसान विकास पत्र, NSC स्कीम की नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं. इसके बाद से ही अप पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को इन स्कीम पर 20 से 110 बेसिस प्वाइंट्स तक ज्यादा ब्याज दर.

साल 2023 से गाड़ी खरीदना महंगा हो चुका है. देश की लगभग हर बड़ी कार बनाने वाली कंपनी जैसे टाटा मोटर्स, मारुति, किआ, हुंडई,आडी, रेनॉ, मर्सिडीज और एमजी मोटर्स ने अपने गाड़ियों के प्राइस में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. नई दरें 1 जनवरी , 2023 से लागू हो चुकी हैं.

आज से बैंक के लॉकर के रूल्स में भी बदलाव हो चुका है. अब बैंक ग्राहकों के लॉकर में रखें सामान पर किसी तरह का नुकसान होने पर ग्राहकों को सूचित करेगा. इसके साथ ही अब ग्राहकों को लॉकर नियमों पर साइन करना होगा.

आज से NPS के खातों के नियमों में भी बदलाव हो चुका है. अब आपको एनपीएस खाते से आंशिक निकासी के लिए ऑनलाइन विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी. कोरोना महामारी को देखते ऑनलाइन विड्रॉल की सुविधा दी गई थी जिसे अब बंद कर दिया गया है.

आज से बिजनेस करने वाले लोगों के लिए जीएसटी के नियमों में भी बड़ा बदलाव हो चुका है. अब 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को इन्वॉयसिंग (E Invoicing) यानी इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करना अनिवार्य हो गया है. पहले यह सीमा 20 करोड़ रुपये की थी.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X