Date :

IMD ने जताया घने कोहरे और शीत लहर का अनुमान, कई शहरों में स्कूल हुए बन्द तो कहीं बदला समय

लखनऊ, नए साल की शुरुआत के साथ उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति लौट आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जताया है.

विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में ठंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. जिसके कारण लखनऊ (Lucknow), वाराणसी (Varanasi), आगरा (Agra), जौनपुर, लखीमपुर खीरी, इटावा और गोरखपुर में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इसके अलावा यूपी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शीतलहर और कोहरे के चलते स्कूलों का समय बदल गया है. लखनऊ में कक्षा एक से आट तक के स्कूल सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चलेंगे. ये समय अगले 10 जनवरी तक लागू रहेगा. लखनऊ बीएसए अरुण कुमार ने आदेश जारी किया है.

इसके अलावा आगरा में नर्सरी से आठवीं तक स्कूल दो और तीन जनवरी को बंद रहेगा. इसके अलावा वाराणसी में ठंड के वजह से कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल चार जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके अलावा शीतलहर को देखते हुए डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखने की आदेश दिए हैं. स्कूल बंद होने का आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और मदरसा बोर्ड पर लागू होगा.

जौनपुर में कक्षा एक से आठ के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद कई दिए गए हैं. ये निर्देश बीएसए गोरखनाथ पटेल ने जारी किया है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों को चार जनवरी तक की बंद रखने का निर्देश दिया है. जबकि इटावा जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल को पांच जनवरी तक के लिए बंद किया है. वहीं गोरखपुर अगले दो दिनों तक कक्षा आठ तक के सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X