Date :

हुआ चमत्कार! मरने के बाद लौटी बुज़ुर्ग महिला की सांसें, उठकर चाय पी, फिर अगली सुबह…

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक 81 साल की बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर परिजनों को सौंप दिया.

इस खबर के मिलते ही अंतिम प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तमाम रिश्तेदार घर पहुंचने लगे, इस बीच अचानक महिला की सांसे लौट आईं और वो जिंदा हो गई. महिला को जिंदा देख घरवालों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने महिला को चाय पिलाई, गोदान कराई, लेकिन अगली ही सुबह उनकी मौत हो गई.

दरअसल ये मामला जसराना थाना क्षेत्र के विलासपुर इलाके का है, जहां रहने वाले सुघर सिंह की पत्नी हरभोजी की तबीयत खराब होने के बाद 23 दिसंबर को उन्हें फिरोजाबाद के निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस बीच उनकी हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद मंगलवार को डॉक्टरों ने परिजनों से बात की और कहा कि महिला का दिल और दिमाग डेड हो गया है उन्हें घर ले जा सकते हैं. जिसके बाद परिजनों ने घर के बाकी सदस्यों को भी इसकी जानकारी दी और रिश्तेदारों को खबर दे दी.

गाड़ी को झटका लगने पर लौटीं सांसें

अस्पताल के बाद जब परिजन हरभोजी को घर वापस ला रहे थे, तभी मक्खनपुर के पास गाड़ी को झटका लगा, जिससे महिला की सांसें भी अचानक लौट आईं.उ उन्हें उल्टी हुई और वो होश में आ गई. हरभोजी को होश में देखकर परिजन बहुत खुश हो गए. जिसके बाद वो फौरन उन्हें घर ले आए और उनकी सेवा पानी की, घरवालों ने उन्हें चाय भी पिलाई और उनके ठीक होने की खुशी में गोदान कराया, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं चल सकी, अगली सुबह हरभोजी की मौत हो गई, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बेटे ने बताई सांसें लौटने की कहानी

इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए हरभोजी के बेटे सुग्रीव सिंह यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी मां को मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद वो उन्हें घर वापस ला रहे थे, तभी अचानक उनकी सांसें लौट आईं. इसके बाद उन्हें चाय पिलाई गई और गोदान कराया लेकिन अगले दिन फिर से उनकी सांसें थम गईं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X