Date :

दुनिया का सबसे कुख्यात मानव तस्कर, गुनाहों की कहानी जानकर कांप जाएगी रूह, हुआ गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दुनिया में एक से बढ़कर एक मानव तस्कर हुए हैं, लेकिन फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा मानव तस्कर को इंटरपोल ने गिरफ्तार कर लिया है. अफ्रीकी देश इरीट्रीया का रहने वाला ये तस्कर, अपने ही देश से भगोड़ा घोषित है. इसे इंटरपोल ने सूडान से गिरफ्तार किया गया है, इस ऑपरेशन को यूएई के अधिकारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है.

इस मानव तस्कर का नाम किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम है, जिसपर तस्करी सरगना होने के आरेप हैं. किडेन लीबिया में एक शिविर चला रहा था, इस शिविर में सैकड़ों पूर्वी अफ्रीकी देशों के प्रवासियों को कथित तौपर पर अपहरण करके रखा जाता था. शिविर में प्रवासियों का रेप और जबरन वसूली की जाती थी.

 

1 जनवरी को अरेस्ट किया गया

संयुक्त अरब अमीरात के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अईद अब्दुल्ला अल सुवेदी के अनुसार नीदरलैंड और इथोपिया की तरफ से इंटरपोल ने किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए थे. मगर, एक सोची-समझी रणनीति के तहत यूएई और सूडान पुलिस ने किडेन को 1 जनवरी को अरेस्ट कर लिया.

 

2019 से थी इंटरपोल की नजर

अब्दुल्ला अल सुवेदी ने कहा, “हमने यूरोप के अबतक के सबसे महत्वपूर्ण रास्ते को बंद कर दिया है. इस रास्ते के जरिए अवैध तरीके से इरीट्रीया, इथोपिया, सोमालिया और सूडान से हजारों प्रवासियों को लीबिया और यूरोप में ले जाया जाता था.” किडेन इंटरपोल के की नजर साल 2019 से ही थी.

कुख्यात किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम को गिरफ्तार करने की शुरूआत सबसे पहले यूएई और इंटरपोल ने की थी. उसको पकड़ने के लिए उसके भाई के वित्तीय लेनदेन पर नजर रखी गई. साल 2020 में किडेन को गिरफ्तार किया गया था लेकिन वो हिरासत से भाग निकला था. किडेन जकारियास मानव तस्कर तवेल्डे गोइटोम को साथ भी काम कर चुका है, जो कैद की गई महिलाओं के साथ रेप किया करता था.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X