Date :

बात करते-करते हुआ अचानक मोबाइल में ब्लास्ट, युवक के हाथ में आयी चोट

अमरोहा, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था, तभी उसके हाथ में मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Blast) हो गया।

इस दौरान उनके हाथ में चोट आई है। वही अब युवक ने इस मामले में मोबाइल कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

घटना नौगवाना सादात थाना क्षेत्र के हिजामपुर गांव की है। यहां रहने वाले हिमांशु नामक के युवक ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे वह मोबाइल पर बात कर रहा था। बात करते-करते अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। जिससे उनकी हथेली में चोट आई है। हिमांशु कुमार ने कहा कि उसने करीब 4 महीने पहले ही रियल-मी का एंड्रायड मोबाइल 16 हजार रुपये का खरीदा था।

अचानक मोबाइल फटने से वह दहशत में है और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे है। वही पीड़ित का दुकानदार पर आरोप लगाया है कि उसने जहां से मोबाइल लिया था, उसी दुकानदार से शिकायत करने गया था। लेकिन वह नहीं माना। दुकानदार कह रहा था कि आपको चोट तो नहीं आई है ना? बाकी उसने अभद्रता भी की। युवक ने कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करा दी है।

जानिए किन कारणों से मोबाइल होते है ब्लास्ट

चार्जिंग के वक्त गेमिंग या फोन पर बात करना वैसे तो यह एक सामान्य बात है कि स्मार्टफोन (Smartphone) को चार्ज पर लगाकर इसे यूज नहीं करना चाहिए। ओवर नाइट चार्जिंग कई लोगों की आदत होती है। कई मामलों में फोन में आग लगने की वजह भी यही रहती है। कई लोग स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर बिस्तर पर छोड़ देते हैं या तकिये के नीचे रख देते हैं। ऐसे में ज्यादा गर्म होने की वजह से फोन में आग लग सकती है या ब्लास्ट हो सकता है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X