Date :

गरीब लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक मदद दे रही उत्तर प्रदेश सरकार, जानिए कैसे करें आवेदन

लखनऊ, पिछड़ा वर्ग की 879 गरीब बेटियों की शादी के लिए 1.71 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग गरीब बेटी के परिवार की ओर से किए गए आवेदन पर 20 हजार रुपये का अनुदान देगा।

पहले समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, समान्य वर्ग की गरीब बेटियों की शादी के लिए व्यक्तिगत अनुदान दिया जाता था, लेकिन वह योजना बंद कर दी गयी। अब सिर्फ पिछड़ी जाति की बेटियों को धनराशि दी जाएगी।अब समाज कल्याण विभाग सिर्फ सामूहिक विवाह का आयोजन कराएगा। जिसमें एक जोड़े को 51 हजार रुपये मिलेंगे। पिछड़ी जाति की गरीब बेटियों को आनुदान देने के लिए दोबारा योजना शुरू कर दी गयी है।

जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने बताया कि शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए कुल 400 लोगों ने वर्ष 2022-23 में आवेदन किया। इनमें से करीब 60 आवेदन ब्लाक स्तर से जांच होकर कार्यालय आ गए हैं। जिनका सत्यापन 5 जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर कराया जा रहा हैं। वहीं तहसील सदर में करीब 121 और ब्लाक स्तर पर 219 आवेदन लंबित हैं। कई टीमें सत्यापन कर रही है।

डर से आवेदन नहीं कर रहे लोग

शादी अनुदान में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद अब लोग शादी अनुदान लेने से घबरा रहे हैं। इसलिए कम आवेदन आ रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो बजट वापस लौटाना पड़ेगा। अभी तक सिर्फ 60 आवेदन पूरे हो सके हैं। जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन करें। जिससे बजट सरेंडर न करना पड़े। गरीब बेटियों की शादी हो सके।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X