Date :

उत्तर प्रदेश में दिखा रफ्तार का कहर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो हादसे, कोहरे में स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 7 लोगों की मौत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भीषण कोहरे की वजह से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। पहला हादसा, रविवार की देर रात करीब 12 बजे कन्नौज में हुआ।

यहां दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। तेज रफ्तार होने की वजह से बस एक्सप्रेस-वे के नीचे गिर गई। दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 18 यात्री घायल हो गए। जबकि दूसरा हादसा भी इसी एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव में हुआ। सुबह चार बजे के करीब औरास इलाके में गुजरात के राजकोट से नेपाल बॉर्डर तक जा रही स्लीपर बस ट्रक से भिड़ गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सड़क हादसे एक ही एक्सप्रेस-वे पर 50 किलोमीटर की दूरी पर हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, कन्नौज के ठेठिया थाना इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस खड़े ट्रक से भिड़ गई। पिपरौली गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ। टकराने के बाद स्लीपर बस बेकाबू होकर नीचे जा गिरी। बस में सवार दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि 18 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है।

कन्नौज हादसे में दो महिला और एक बच्चे की मौत

सड़क हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से निकाला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। ठेठिया थानाध्यक्ष कमल भाटी के अनुसार, हादसे की शिकार स्लीपर बस दिल्ली के आनंद विहार से सुल्तानपुर जा रही थी। बस रविवार शाम 30 यात्रियों को लेकर दिल्ली से चली थी। सड़क हादसे में रायबरेली निवासी अनीता बाजपेई (50), संजना (25) और देवांश (11) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

उन्नाव में हुआ दूसरा हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ही दूसरा हादसा उन्नाव जिले में हुआ। सुबह चार बजे के करीब औरास थाना इलाके में स्लीपर बस ने आगे चल रहे ट्रक (डीसीएम) को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 10 यात्री गंभीर घायल हैं। बस गुजरात के राजकोट से बस नेपाल जा रही थी। मौके पर पहुंचे औरास इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के अनुसार, दो यात्रियों की शिनाख्त हो गई है। दोनों नेपाल के निवासी थे। वहीं, बाकी शवों की शिनाख्त कराई जा रही है। बस में सवार 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें पांच को लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि पांच उन्नाव के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। सड़क हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X