Date :

Vodafone Sell : क़र्ज़ में डूबी वोडाफोन कंपनी 1.8 अरब डॉलर में बेचेगी अपनी यूनिट

नई दिल्ली, ब्रिटिश टेलीकॉम ग्रुप वोडाफोन (VOD.L) ने स्थानीय आईटी कंपनी 4iG और हंगेरियन राज्य को हंगेरियन कारोबार की बिक्री के लिए सहमति दे दी है.

लंदन में लिस्टेड वोडाफोन ग्रुप इस कारोबार को बंद करेगी और इसे बेचकर कुल 1.7 बिलियन यूरो यानी कि 1.82 बिलियन डॉलर की रकम जुटाएगी. कंपनी इस बिजनेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.

वोडाफोन हंगेरियन कारोबार (Vodafone Hungarian Business) बेचने को लेकर पहली बार अगस्त में खुलासा हुआ था. जब ग्रुप नए सीईओ की तलाश कर रही थी, क्योंकि कंपनी बड़ी मुश्किल दौर से गुजर रही थी. हालांकि टेलीकॉम कंपनी पर अभी भी मुश्किल है. कंपनी पर भारी कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

कर्ज को कम करने के लिए बेच रहा कारोबार

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन ने सोमवार को कहा कि कारोबार के बेचने से मिली रकम को कर्ज चुकाने के लिए उपयोग किया जाएगा. गौर करने वाली बात है कि कभी वोडाफोन दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटरों में से एक था, लेकिन अब यह यूरोपीय और अफ्रीका में अपने कारोबार को फोकस करने के लिए संपत्ति बेच रहा है.

इस महीने के बाद पूरी हो सकती है डील

ग्रुप के अंतरिम सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले ने अपने एक बयान में कहा कि इस यूनिट के बेचने से कंमटीशन बढ़ेगा और कारोबार में तेजी आएगी. इस प्लान के तहत 4iG के पास 51% हिस्सेदारी होल्ड रहेगी, जबकि हंगरियन स्टेट के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी. यह डील इस महीने के बाद पूरी होने की उम्मीद है.

Vodafone क्यों बेच रहा कारोबार

वोडाफान ग्रुप इस कारोबार में आमदनी नहीं कर पाने के कारण बेच रहा है. इस कारोबार को बेचकर कंपनी अन्य कारोबार को बढ़ाएगी. साथ ही अपने कर्ज के बोझ को भी कम करेगा.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X