



नई दिल्ली, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से पंजाब-हरियाणा (Weather News) से लेकर यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में शीतलहर का एक और अटैक होने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग ने ठंड (Cold Wave) और घने कोहरे को लेकर लेटेस्ट अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग (IMD Weather) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर बिहार में एक बार फिर से शीतलहर का अटैक होगा और तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ेगी. इतना ही नहीं, घना कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनेगा. आज यूपी-बिहार समेत उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न केवल घना कोहरा छाया रहेगा, बल्कि कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर की स्थिति फिर से उभरने और 15-16 जनवरी के आसपास चरम पर रहने की संभावना है. 24 घंटे बाद तापमान में फिर से गिरावट शुरू होगी और 15 और 16 जनवरी से उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति फिर से उभरेगी. आज से लेकर 16 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना की भविष्यवाणी की है और शीतलहर की भी स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज यानी 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक शीतलहर का कहर दिखेगा. आईएमडी ने गुरुवार (13 जनवरी) को बिहार के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और त्रिपुरा में घने कोहरे की संभावना जताई है. बताया गया है कि बिहार में शीतलहर अभी और कहर बरपाता दिखेगा. वहीं, 14 जनवरी को आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है, जबकि बिहार के अलग-अलग इलाकों में दिन में ठंड की स्थिति रहने की संभावना है.
14 से लेकर 16 तक के मौसम का हाल
आईएमडी ने कहा कि उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति की संभावना है. आईएमडी ने 14 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान लगाया है. 15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. वहीं, 15 जनवरी को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है, वहीं 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. 15 जनवरी को उत्तर भारत में शीतलहर का भी कहर दिखेगा.
वहीं, मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी और एक-दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं, लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. पंजाब, हरियाणा दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छा सकता है. पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.