Date :

मात्र 11000 रूपये में मिलेगा Iphone 14 pro का मज़ा, जानिए कैसे?

नई दिल्ली, चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जो हूबहू आईफोन 14 प्रो की तरह दिखता है. दिखने में भले ही ये स्मार्टफोन आईफोन की तरह है लेकिन कीमत इसकी सिर्फ 11,000 रुपये है.

स्मार्टफोन को सनी ब्लू और टाइटेनियम ब्लैक कलर में चीन में पेश किया गया है. बिक्री के लिए ये 17 जनवरी से उपलब्ध होगा.

आईफोन की तरह दिखने वाले इस फोन का नाम LeEco S1 Pro है. ये 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. मोबाइल फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्पले मिलती है जो आईफोन से भी बड़ी है. LeEco S1 Pro की स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

LeEco S1 Pro में आपको आईफोन की तरह कैमरा तो नहीं मिलता लेकिन इसमें आपको रियर साइड पर 13 मेगापिक्सल कर मेन कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. मोबाइल फोन 5000mah की बैटरी के साथ आता है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है. जबकि आईफोन में 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है.

LeEco S1 Pro चीन में लॉन्च किया गया है जो Huwaei की मोबाइल सर्विस को सपोर्ट करता है. जी हां, इसमें आपको गूगल मोबाइल सर्विस नहीं मिलती. ये एक बजट 5G स्मार्टफोन है जो कम कीमत में लोगों को आईफोन जैसा फील देता है.

LeEco S1 Pro भारत में लॉन्च होगा या नहीं इस बात की कोई जानकारी अभी सामने नहीं है लेकिन चीन में ये मोबाइल फोन लॉन्च हो चुका है जो बिक्री के लिए 17 जनवरी से उपलब्ध होगा. ये मोबाइल फोन 12nm octa-core Unisoc T7510 पर काम करता है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X