Date :

समाज पर पड़ता फिल्मों का असर, दृश्यम टू देखकर पत्नी ने की पति की हत्या, थाने पहुंचकर दी गुमशुदगी की शिकायत

गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कुंज में रहने वाले सतीश पाल की हत्या उसकी ही पत्नी नीतू ने प्रेमी हरपाल (राजमिस्त्री) के साथ मिलकर कर दी।

दो जनवरी को हत्या करने के बाद शव को पड़ोस में ही निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में दफना दिया।

जिस मकान में शव को दफनाया गया उसका निर्माण बतौर राजमिस्त्री हरपाल कर रहा था। यह सब आरोपितों ने दृश्यम टू फिल्म देखने के बाद किया। हैरानी की बात यह है कि पति की हत्या करने के बाद पत्नी ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंची।

सेफ्टी टैंक खोदकर बरामद किया शव

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपित नीतू व उसके प्रेमी हरपाल को गिरफ्तार कर निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक को जेसीबी से खुदवाकर सतीश पाल का शव बरामद कर लिया है।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि दो जनवरी को हुई सतीश की हत्या का किसी को कुछ पता नहीं चला। दस जनवरी को उसका भाई छोटेलाल व पत्नी नीतू पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंचे थे।

20 हजार व आभूषण देकर गौरव को किया शामिल

हत्या करने में हरपाल का दोस्त गौरव भी शामिल है। उसको हत्या करने के बदले में नीतू ने 20 हजार रुपये नकद, अंगूठी व चेन दी थी। गौरव अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X