Date :

धूमधाम से निकली कुत्ते की बारात, लोगों ने जी भर कर किया नाच गाना और खूब उड़ाए पकवान

अलीगढ, देशभर में शादियों का सीजन बड़ी धूमधाम से चल रहा है। शादियों में बजने वाला संगीत और जबरदस्त डांस इस शादी के माहौल को और भी भव्य बनाने के काम कर रहे है।

इसी बीच एक शादी ऐसी भी है। जो पिछले कुछ घंटों से सबसे ज्यादा चर्चे में बनी हुई है। दरअसल, यह शादी किसी इंसान की नहीं, बल्कि कुत्ते की शादी होना है।

चर्चों में आई यह शादी

इंसानों की शादी से ज्यादा इस शादी के चर्चे में होने की इतनी ही वजह नहीं है, बल्कि इस शादी के ठाटबाट और पूरे रीति-रिवाज से होना भी है। जिस वजह से यह शादी और भी ज्यादा चर्चित बन गई है। यह खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है। जहां टॉमी नाम के कुत्ते की बारात जैली के द्वार तक बड़ी ही शानो शौकत से पहुंची। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाराती इस बारात में बज रहे ढोल नगाड़े पर जमकर ठुमके भी लगा रहे है।

शादी में बनाया गया देसी घी का खाना

इस शादी में आमतौर पर होने वाली शादियों की तरह ही खाना बनवाया गया। यह खाना स्पेशल देसी घी से बनाया गया था, तो इस शादी में गांव के लोगों को भी आमंत्रण दिया गया। जिन्होंने इस अनोखी शादी में दावत के भी मजे लिए। दावत तो दावत रीति-रिवाज के मामले में भी शादी ने पूरी टक्कर दी। इस शादी में बकायदा पंडित जी को बुलाया गया, जिन्होंने टॉमी और जैली के 7 फेरे करवाए।

इस शादी में टॉमी और जैली के गले में फूल माला पहना कर वरमाला की रस्म भी की गई, तो दोनों पक्षों ने टॉमी और जैली को अपना आशीर्वाद भी दिया। टॉमी के मालिक दिनेश के अनुसार, टॉमी और जैली की इस शादी में करीब 40,000-45,000 रुपये खर्च हुए।

 

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X