



नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन भारत की ग्लोबल छवि का शोर रहा तो वहीं अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति भी साफ कर दी.
जेपी नड्डा ने नेताओं को ये साफ संदेश दे दिया है कि 2024 में जीतना है तो इस साल नौ राज्यों में होने वाले चुनाव भी जीतने होंगे.
बीजेपी के मिशन 2024 के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा ही, पिछले साल के अंत में हुए चुनावों के परिणाम पर भी चर्चा होगी. हिमाचल प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को मात मिली थी जबकि गुजरात में पार्टी सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रही थी.
बीजेपी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुनाव नतीजों को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए जाने हैं. जानकारी के मुताबिक एक प्रस्ताव आर्थिक होगा तो वहीं दूसरा प्रस्ताव जी-20 समिट की मेजबानी से जुड़ा है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भारत को जी-20 समिट की मेजबानी मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
बढ़ सकता है नड्डा का कार्यकाल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 के लोकसभा चुनाव तक बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में मोहर लग सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा का कार्यकाल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक बढ़ाए जाने का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.
शाम 3 बजे पीएम मोदी का संबोधन
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी शाम तीन बजे बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी देशभर से आए पार्टी के नेताओं को 2024 के चुनाव में जीत का मंत्र दे सकते हैं.