



लखनऊ. कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दूसरी ओर कोहरे के चलते परिवहन व्यवस्था भी बुरी तरह लड़खड़ा गई है. बस-ट्रेन और हवाई सफर भी प्रभावित है.
आने वाली फ्लाइट ने भी तीन घंटे की देरी से अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड किया है. इसी तरह बंगलूरू से आने वाली उड़ान सवा 2 घंटे और गो-एयर की मुंबई से आने वाली फ्लाइट सवा 2 घंटे लेट है. इसके अलावा लखनऊ से चंडीगढ़ और गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइटें भी लेट हुई हैं. सऊदी एयरलाइन की जेद्दा-लखनऊ उड़ान निरस्त हो गई है.
उत्तर रेलवे की 15 ट्रेनें लेट
कोहरे के कारण रेलगाड़ियां का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है. हर दिन दर्जनों ट्रेन लेट चल रही है और सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश की 15 ट्रेनें लेट रहीं, सोमवार को भी 13 ट्रेन लेट थीं.
. और मौसम होता जा रहा खतरनाक
बता दें कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फवारी की वजह से मौसम में ठिठुरन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है. शीतलहर के कारण हो रही गलन से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. घने कोहरे के बीच दृश्यता कम होने से आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं.