Date :

लखनऊ विश्वविद्यालय में भिड़े दो छात्र गुट, एक ने लगाए रोहित वेमुला अमर रहें तो दूसरे ने जय श्री राम के नारे

लखनऊ , लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय परिसर का माहौल गरम हो गया.

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (आइसा) ने रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति मांगा था. विवि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद आइसा के छात्र नेता कैंपस में कार्यक्रम आयोजन करने लगे. इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों छात्रों के आमने-सामने होने पर विवाद काफी बढ़ गया. जिसको काबू करने के लिए पीएसी को मौके पर बुलाया गया. पीएसी ने हल्का बल प्रयोग व लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने दोबारा से हंगामा करना शुरू कर दिया.

एक तरफ से रोहित वेमुला अमर रहे और दूसरी तरफ से जय श्रीराम के नारे लगे. विवाद बढ़ने पर आइसा के कार्यकर्ताओं की ओर से रोहित वेमुला के समर्थन में नारेबाजी शुरू किया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय को जेएनयू न बनने देने की बात कहकर नारेबाजी शुरू कर दी गई. दोनों छात्र गुटों में टकराव की स्थिति के बाद विश्वविद्यालय में काफी तनाव का माहौल बन गया है, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

विश्वविद्यालय परिसर में रोहित वेमुला को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में विवाद बढ़ने पर विश्वविद्यालय के दूसरे छात्र गुट एनएसयूआई व समाजवादी छात्र सभा भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. समाजवादी छात्र सभा की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन एबीपी के दबाव में लगातार छात्रों की आवाज दबाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का काम कर रही है. समाजवादी छात्र सभा का आरोप है कि रोहित वेमुला के शहादत दिवस पर प्रशासन की शह पर एबीपी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X