Date :

ज़मीन के अंदर मिला 3 हजार साल पुराना इच्छा पूरी करने वाला लकड़ी का कुआं, अंदर मिले नायाब खजाने

बवेरिया (जर्मनी), हम आधुनिक विकास के युग में जी रहे हैं और पिछले सौ दो सौ सालों से दुनिया भर में कंस्ट्रक्शन का काम बहुत तेजी से हुआ है. लेकिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में आज भी पुरानी परंपराओं और सभ्यताओं से जुड़ी हुई चीजें जमीन के अंदर से निकल कर आती हैं. इसी कड़ी में जर्मनी से एक मामला सामने आया जिसमें लकड़ी का कुआं निकल कर आया है.

दरअसल, लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना हाल ही में हुई है. इस घटना के बाद जब खोजकर्ताओं ने इस पर अध्ययन शुरू किया तो पता चला कि यह पूरा कुआं लड़की का बना हुआ है और यह तीन हाजर साल पुराना हुआ है. इसके बाद जब खोजकर्ताओं की टीम जब कुएं में उतारी गई तो उसमें से ऐसी-ऐसी चीजें निकलकर सामने आईं जिसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए.

रिपोर्ट के मुताबिक यह जर्मनी के बवेरिया में पाया गया है. असल में यह कांस्य युग का है और उसी युग में लकड़ी का इसे बनाया गया था. बताया जा रहा है कि उस जमाने में इसे ‘इच्छा पूरी करने वाली कुआं’ माना जाता था. फिलहाल इसमें 100 से भी ज्यादा प्राचीन कलाकृतियां पाई गई हैं. ये सभी इतनी कीमती और दुर्लभ हैं कि इन पर शोध शुरू हो गया है.

एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि इनमें 70 से ज्यादा अच्छी तरह से संरक्षित मिट्टी के बर्तन, कई सजावटी कटोरे, कप और बर्तन शामिल हैं. ये रोजमर्रा के नहीं बल्कि इन्हें किसी शाही या खास आयोजन में ही इस्तेमाल किया जाता था. साथ ही इसमें से कांसे से बनी कपड़ों की पिन, कंगन, चार अम्बर मोती, दो धातु के स्पाइरल, एक जानवर का दांत और एक लकड़ी का स्कूप भी मिला है.

बवेरियन स्टेट ऑफिस फॉर मॉन्यूमेंट कंजर्वेशन के अधिकारी जोचेन हैबरस्ट्रोह ने बताया कि इस कुएं की लकड़ी की दीवारें जमीन पर पूरी तरह से संरक्षित हैं और ग्राउंड वाटर की वजह से नाम मात्र ही भीगी हैं. यही वजह है कि इसके अंदर जो कलाकृतियां मिली हैं वे सुरक्षित हैं. फिलहाल इस पर शोध शुरू हो चुका है

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X