Date :

ठग ने फाइव स्टार होटल को लगाया 23 लाख का चूना, अपने आपको दुबई के शाही परिवार का बता बिना बिल दिए हुआ फरार

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के नामी पांच सितारा होटल को एक शख्स ने यह झांसा देकर मोटा चूना लगा दिया कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में शाही परिवार से नाता रखता है।

आरोपी ने खुद को शाही परिवार का स्टाफ बताया था और इसी आधार पर होटल के कमरा नंबर-427 में चार महीनों तक रहकर उसने मौज उड़ाई। सबसे हैरत की बात है कि वह 23 लाख रुपए का बिल चुकाए बिना ही वहां से दुम दबाकर भाग निकला।

यह पूरा मामला लीला पैलेस होटल से जुड़ा है, जहां चूना लगाने वाले की पहचान मोहम्मद शरीफ के तौर पर की गई है। उस पर चोरी और वेष-भूषा बदलकर धोखा देने के तहत आरोप तय हुआ है। होटल पहुंचने पर अधिकारियों को उसने यह बताया था कि वह यूएई में रहता है और अबू धाबी की रॉयल फैमिली के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयन के दफ्तर में काम कर चुका है।

यही नहीं, आरोप है कि उसने स्टाफ को बताया था कि वह शेख के साथ निजी तौर पर भी काम कर चुका है और वह भारत में कुछ आधिकारिक काम के चलते आया है। रोचक बात है कि इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए उसने यूएई का एक फर्जी रेजिडेंट कार्ड (वहां के निवासी होने का प्रमाण पत्र) और बिजनेस कार्ड और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी बनवाया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद आईडी कार्ड्स असली नहीं हैं और उनका अबू धाबी की रॉयल फैमिली से कोई कनेक्शन नहीं है। शनिवार को होटल प्रबंधन की ओर से शरीफ के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। इस बीच, पुलिस की ओर से मीडिया को बताया गया कि वह एक अगस्त से 20 नवंबर, 2022 तक होटल में ठहरा था।

एफआईआर के मुताबिक, उसने होटल में लंबे समय तक ठहरने के लिए साढ़े 11 लाख रुपए दिए थे, पर वह कुल बिल की आधे से अधिक रकम को वहां से बिना चुकाए ही निकल गया था। वह वहां से बिना कुछ बताए ही निकल गया था। पुलिस के मुकाबिक, उसका 23 लाख रुपए का बिल बकाया था। आरोपी के खिलाफ की गई शिकायत बताती है कि वह होटल के कमरे से चांदी के साथ कुछ अन्य कीमती सामान चुरा ले गया

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X