Date :

बिल्डिंग से टकराया हेलीकाप्टर, गृहमंत्री और तीन मंत्रियों सहित 16 लोगों ने गवाई जान, यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ बड़ा हादसा

नई दिल्ली, यूक्रेन की राजधानी कीव से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार को एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया. इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 3 मंत्रियों की जान चली गई है.

हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 16 बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार 9 लोग इस हेलीकॉप्टर में सवार थे. यूक्रेन का पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया है और बचाव अभियान जारी है. हादसे में 22 लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें 10 बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल लेकर जाया गया है.

गृह मंत्री समेत 3 मंत्रियों की मौत

दरअसल कीव के पास जहाँ ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुए है वहां पर रिहायशी इमारतें मौजूद थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है. हादसा राजधानी कीव के करीब ब्रोवेरी शहर में हुआ है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में यूक्रेन की सरकार से जुड़े 3 मंत्रियों की मौत हुई है.

हादसे का शिकार होने वाले तीन मंत्रियों में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, उनके पहले डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच शामिल हैं. सोशल मीडिया पर कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि दुर्घटना दुर्घटना के समय किंडरगार्टन (बच्चों के स्कूल) में बच्चे और कर्मचारी मौजूद थे. वह आगे बताते हैं कि इस हादसे में 22 लोग घयाल भी हुए हैं. घायलों में 10 बच्चे भी शामिल हैं.

यह हेलीकॉप्टर यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस का हिस्सा था. फिलहाल इस क्रैश के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे को लेकर रूस की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है. ना ही यूक्रेन ने इस हमले को रूस की ओर से किया गया हमला बताया है. राष्ट्रपति ऑफिस के डिप्टी चीफ किरिलो टिमोशेंको ने सोशल मीडिया पर बताया कि सरकार दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X