



लखनऊ, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उ प्र के तत्वावधान में मौनी अमावस्या के अवसर पर शनिवार को बलरामपुर चिकित्सालय में एक विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें असंख्य लोगो ने खिचड़ी का स्वाद लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से अटेवा एंव NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय बन्धु जी का हिमाचल में OPS लागू कराने पर विशेष रूप से सम्मान किया गया
साथ ही चिकत्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों के पत्राकार बन्धुओ,छायाकार बन्धुओ,प्रिन्ट मीडिया के साथियों के सहयोग के लिए सभी पत्राकार बन्धुओ को सम्मानित किया गया।
इस अवश्य पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के अध्यक्ष डाॅ अमित सिंह ,संरक्षक श्री के के सचान,प्रधान महासचिव श्री अशोक कुमार, वरि० उपाध्यक्ष श्री श्रवण सचान ,सचिव श्री सर्वेश पाटिल,संगठन मंत्री श्री सजय रावत,कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार,संयुक्त सचिव श्री कमल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री राम मनोहर कुशवाहा उपाध्यक्ष रेनू पटेल ,उपाध्यक्ष श्री रजत यादव, साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के लखनऊ जिला अध्यक्ष श्री कपिल वर्मा सहित श्री हैरी गोल्ड शर्मा,आमिर,अश्विनी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चिकिसा स्वथ्थ महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा बलरामपुर चिकित्सलय में भर्ती मरीजों एंव उनके तामीरदारो को भी खिचड़ी वितरण की गई।