



मुम्बई, अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी क्रिकेटर केएल राहुल से होने के बाद अभिनेता पापराजी से कहा कि वह अब आधिकारिक रूप से ससुर बन गए हैं।
अथिया ने 23 जनवरी को बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। अथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई। शादी का समारोह बहुत ही निजी था, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त-रिश्तेदार ही शामिल हुए। शादी होते हुए सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने पापराजी (फोटो जर्नलिस्ट) को मिठाई बांटीं और उनसे कहा कि वह अब ससुर बन गए हैं।
As #AhanShetty distributes sweets to the media, #SunielShetty says that he is officially the father in law now. ✨#KLRahul #AthiyaShetty #KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/O3el3Jw1Zc
— Pinkvilla (@pinkvilla) January 23, 2023
पपाराजी ने जब सुनील शेट्टी को बधाई देते हुए पूछा कि शादी कैसी रही तो उन्होंने कहा, ‘एक छोटी सी फैमिली है। सबकुछ अच्छा रहा। रोल नया नहीं, फादर का ही है। मेरा बेटा ही है वो। अब तो मैं फादर-इन-लॉ बन चुका हूं।’ वहीं अहान शेट्टी ने कहा कि राहुल को वह हमेशा ही भाई मानते थे। अब वह खुश हैं कि केएल राहुल उनकी फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल और अथिया की शादी लगातार मीडिया अटकलों का विषय बनी रही, हर छह महीने में उनकी शादी के बारे में एक नई अफवाह सामने आई। अथिया और केएल राहुल चुप्पी साधे रहे और यहां तक कि सुनील शेट्टी ने भी बार-बार अफवाहों का खंडन किया। लेकिन अब आखिरकार दोनों एक-दूजे के हो गए।