Date :

आगरा स्नातक सीट से सुरेंद्र सिंह ने पेश की मजबूत दावेदारी मजबूत, कहा टिकट मिला तो रिकार्ड जीत हासिल करेंगे

आगरा, आज राजनीति की जो स्थिति है उसे लेकर लोग नाक भौं सिकोड़ने लगते हैं लेकिन समाज में उंगलियों पर गिनने लायक कुछ लोग हैं जो राजनीति की गरिमा को उच्च स्तर पर बनाये रखने का कार्य कर रहे हैं। आज आपका परिचय जनपद आगरा के ग्राम खेड़ा पचगाई के सुरेंद्र सिंह से करवा रहे हैं जो विगत लगभग तीन दशकों से भी अधिक समय से निर्धन, महिला, बच्चों के निस्वार्थ सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। उच्च शिक्षित सुरेंद्र सिंह स्नातक चुनाव में वोटर्स की पहली पसंद बन गए हैं।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इन्हें एमएलसी पद का प्रत्याशी बनाती है तो रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। बीएससी, मास्टर आफ सोशल वर्क्स एवं एलएलबी उच्च शिक्षित सुरेंद्र सिंह ने मोटी सेलरी और सुख सुविधा वाली नौकरी का मोह त्यागकर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें ढेरों पुरस्कार और सम्मान से नवाजा गया है। आगरा में इनकी प्रसिद्धि का आलम ये है कि सुबह से ही ज़रूरतमंदों की कतार इनके आवास पर लग जाती है। ये किसी को निराश नहीं करते हैं। ये दर्जनों गरीब बच्चों की पढ़ाई का ज़िम्मा संभाले हुए हैं।

अनेकों गरीब कन्याओं का ससम्मान विवाह इनकी बदौलत संभव हुआ है। कोविड 19 महामारी के दौरान सुरेंद्र सिंह ने ना सिर्फ स्थानीय बल्कि दूसरे क्षेत्रों के सैकड़ों ज़रूरतमंदों को को मुफ्त सूखा राशन वितरित किया। कोविड 19 में लॉक डाउन के दौरान समस्त काम धंधा बंद था। ऐसे कठिन समय इन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया जिसे आज भी क्षेत्र की जनता शिद्दत से याद करती है। ये हर बुरे वक्त में स्थानीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई देते हैं।

सर्दियों के दौरान सैकड़ों लोगों को कम्बल देखकर उन्हें ठंड से राहत दिलाते हैं। इनकी समाज सेवा की लंबी फेहरिस्त है। सैकड़ों बेरोजगार नौजवानों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाया एवं रोजगार शुरू करने के लिए हर तरीके का आर्थिक सहयोग किया। सुरेंद्र सिंह ने खेड़ा पचगाई, गढ़ी ठाकुर दास, डेबरी, घडी देबरी एवं सेमरी जैसे तमाम गाँवों में कोविड 19 के दौरान सूखा राशन सामग्री का वितरण किया। इसके साथ

फतेहपुर सीकरी आगरा, आगरा ग्रामीण, मथुरा आदि विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न गांवों के लोगों को रोजगार दिया गया। समाज सेवा इनके परिवार की विशेषता है। छोटे भाई उत्तम सिंह 2021 में आगरा के बरौली अहीर के ब्लाक प्रमुख चुने गए। न सिर्फ इनके विधान सभा क्षेत्र बल्कि समूचे आगरा से कोई भी इनके दरवाजे से निराश होकर नहीं जाता है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी यदि सुरेंद्र सिंह को स्नातक खंड का टिकट दिया जाता है तो ये भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X