Date :

Flipkart डिलीवरी ब्वॉय का अनोखा कारनामा,, लोग वापसी करते थे घड़ी मोबाइल वो भेजता था ईंट पत्थर

मिर्जापुर, ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी ब्वॉय ने फर्जीवाड़े की हद पार कर दी. आरोपी ने अपनी ही कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों का सामान बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर वारदात के तरीके का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट डिलेवरी कंपनी के लिए काम करने वाले मिर्जापुर स्थित ई- कार्ट के मैनेजर द्वारा कटरा कोतवाली थाने में तहरीर दी गई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि उसके एक डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा कंपनी के लाखों रुपए के सामान का हेरा फेरी कर वापसी में नकली समान की सप्लाई की गई.

ब्रांडेड सामान जब्त
इस तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ब्रांडेड मोबाइल, ब्रांडेड कंपनी के एयर पैड, ब्रांडेड घड़ियों सहित अन्य सामान बरामद किया गया. जब्त किए गए सामान की कीमत लाखों में है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा अलग अलग मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाकर खुद ही कंपनी के सामान को मंगाता था और उसकी जगह नकली तथा ईंट पत्थर भरकर वापस कर देता था. शॉर्टकट में अमीर बनने के चक्कर में कैसे एक युवक ने अपराधी बन गया, इसका यह एक बेहतरीन उदाहरण है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X