Date :

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 901 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 140 वीरता पुरस्कार से होंगे सम्मानित

नई दिल्ली, भारत में हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों और सेना के जवानों को उनकी असीम बहादुरी और उनके काम के लिए सम्मानित किया जाता है.

इनमें हर राज्य के पुलिस कर्मी और सेना के जवान शामिल होते हैं. इन मेडल्स या पदक को पाकर उनके मन में उत्साह जागता है और उन्हें देख कर अन्य जवानों के भीतर भी इसी तरह के काम करने की आशा जागती है, इस साल भी 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 901 पुलिसकर्मियों को उनके बेहतरीन काम और वीरता के लिए पुरस्कृत किया गया है. इनमें से 140 को उनकी वीरता के लिए पुलिस पदक, 93 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 668 जवानों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

सबसे ज्यादा वीरता पुरष्कार जम्मू-कश्मीर के जवानों को

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 140 वीरता पुरस्कार में सबसे ज्यादा पुरस्कार वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए वीरता पुस्कार के लिए नवाजा गया है. केवल यही नहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के 48 जवानों को, महाराष्ट्र के 31 जवानों, जम्मू-कश्मीर के 25 जवानों, झारखंड के 9 जवानों को, दिल्ली के 7 जवानों और 7 छत्तीसगढ़ और बीएसएफ के जवानों को दिया गया है.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 47 कर्मियों को अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें से वीरता के लिए अग्निशमन सेवा पदक 2 कर्मियों को उनकी वीरता और बहादुरी के लिए प्रदान किया गया है. इसके अलावा, 55 कर्मियों को होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक से भी सम्मानित किया गया है. इनमें से वीरता के लिए होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक एक कर्मी को उसकी वीरता और साहस के कार्य के लिए प्रदान किया गया है. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक और मेधावी सेवा के लिए होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक क्रमश 9 कर्मियों और 45 कर्मियों को प्रदान किए गए हैं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X