



लखनऊ, गणतंत्र दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित तमाम प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे. ध्वजारोहण के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. इस अवसर पर स्कूल व अन्य संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किये. भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो गया. विधानभवन के सामने परेड की सलामी के हुए मार्च पास्ट में सेना के जवान, पुलिसकर्मियों के साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने टोलियां बनाकर देशभक्ति की धुन पर कदमताल किया. यह सब देखकर लोग काफी उत्साहित होकर देशभक्ति के नारे लगाए.
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल सेना के टैंक टी-90 भीष्म, 105mm फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन और 7.62 MM लाइट मशीन गन सहित लाइट रॉकेट लांचर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. परेड सुबह 10 बजे से चारबाग रेल आरक्षण केंद्र के पास से शुरू हुई. परेड में सेना के टैंक भीष्म और अन्य साजो सामान युक्त वाहन चल रहे थे. जबकि 4 डोगरा रेजीमेंट, एएमसी सेंटर कमांड, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, 9 राजपूत रेजीमेंटल सेंटर, यूपी पुलिस, पीएसी, एटीएस कमांडो, सहित सेना और यूपी पुलिस होमगार्ड के जवानों की कदमताल ने सब को जोश से भर दिया.
परेड समारोह में एनसीसी, सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ, सीएमएस, बॉयज एंग्लो, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बाल विद्या मंदिर और लखनऊ पब्लिक स्कूल, बंगाली इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की टोलियां बैंड दस्तों के साथ देशभक्ति की धुन पर कदमताल करती हुई नजर आई. झांकियों में सिंगल यूज प्लास्टिक और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए. उसमें पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया. वहीं, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार स्लम एरिया में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने करतब दिखाया. स्लम के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध करने का काम किया. परेड की झांकियों में मुख्य रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से अयोध्या का दीपोत्सव की झांकी भी निकाली गई. पर्यटन विभाग वन विभाग सहित अन्य विभागों और तमाम स्कूलों की तरफ से बेहतरीन झांकियों का प्रदर्शन किया गया.