



लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन यूपी के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और रुक रुककर बारिश होगी। बुधवार सुबह राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश हुई वहीं शाम होते होते तेज बारिश में तब्दील हो गई।
लखीमपुर, जालौन, हरदोई, नोएडा, और गाजियाबाद में भी हल्की बारिश हुई है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यूपी के रामपुर, एटा और गंजडुंडवारा के आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक रामपुर, एटा, गंजडुंडवारा (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम गति के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग का कहना है कि बादल दिन में गर्मी को रोक लेते हैं जिससे रात का तापमान सामान्य से अधिक रहता है। हालांकि बादलों की वजह से सूर्य की रोशनी नीचे तक नहीं पहुंच पाती जिससे दिन में सर्दी और ठिठुरन बनी रहती है।