Date :

हैरान कर देने वाली खबर, करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी भीख मांगकर करती है गुजारा, पुलिसवाले भी देखकर रह गए हैरान

नई दिल्ली, रास्ते में अगर आपको कोई एक या दो रुपये मांगता हुआ भिखारी दिख जाए तो आपको उस पर दया आएगी. लेकिन, जब आपको पता लगे कि जिस भिखारी को आप भीख दे रहे हैं दरअसल में वो करोड़पति है, लग्‍जरी कार से चलता है. इतना ही नहीं, उसके पास लग्‍जरी घर भी हैं तो आप भौचक्के रह जाएंगे. संयुक्त अरब अमीरात में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने पुलिसवालों को भी हैरान कर‍ दिया है.

आबुधाबी पुलिस ने एक मह‍िला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक लग्जरी कार और ढेर सारा कैश बरामद किया गया है. उसके घर से करोड़ों रुपये मिले हैं. उसकी कार में भी तमाम पैसे बरामद किए गए हैं. यह महिला रोजाना शहर की मस्जिदों के सामने भीख मांगती थी और फिर अपनी लग्जरी कार से घर लौट जाती थी. कई वर्षों से यह मह‍िला यही काम कर रही थी पर किसी को शक नहीं होता था. एक दिन एक शख्‍स जिसने उसे भीख दिया और फ‍िर निगरानी करने लगा तो भंडाफोड़ हो गया. उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने मह‍िला की निगरानी शुरू की तो पता चला कि यह महिला दिन भर शहर की विभिन्न मस्जिदों में भीख मांगती थी. भीख मांगने के लिए वह दूर-दूर तक पैदल चलती थी. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो पता चला कि उसके पास एक महंगी लग्जरी कार है जो लेटेस्‍ट लग्‍जरी मॉडल में से एक है. जब उसे भीख मांगने दूर जाना होता था तो वह इसी कार से जाती थी. बाकी समय यह कार वहीं पार्क रहती थी.

जब पुलिस ने उसकी छानबीन शुरू की तो उसके पास से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए. एक महंगी लग्‍जरी कार मिली जिसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है. जांच में पता चला कि वह मह‍िला रोज नए नए कपडे पहनकर आती थी लेक‍िन भीख मांगने के लिए वह मैले कुचैले कपड़े पहन लेती थी. पुलिस ने सारा धन जब्‍त कर लिया है और महिला को जेल भेल दिया गया है.

संयुक्त अरब अमीरात में भीख मांगना अपराध है. यहां भीख मांगने पर तीन महीने की कैद और कम से कम 5,000 दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है. दिरहम वहां की करेंसी है. संगठित तरीके से यह काम करने पर छह महीने की कैद और 100,000 दिरहम का जुर्माना लग सकता है. अबू धाबी पुलिस ने कहा कि उसने पिछले साल 6 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच 159 भिखारियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, किसी के पास इतनी दौलत कभी नहीं मिली.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X